सोनीपत:सेक्टर 23 में उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब लोगों ने एक होंडा सिटी कार में भयंकर आग लगते हुए देखी. कार के भीतर ही चालक की सीट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी बुरी तरह जला हुआ मिला. होंडा सिटी कार सेक्टर 23 पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर जली हुई हालात में मिली. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है.
सोनीपत: धू-धू कर जली कार, जिंदा जला ड्राइवर - etv
जली कार में व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
जली हौंडा सिटी कार
दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचे
दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंची थी. लेकिन जब तक आग पर काबू पाती तब तक कार और व्यक्ति जलकर खाक हो चुके थे.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार के नम्बर के आधार पर व्यक्ति की पहचान में जुट गई हैं. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.