हरियाणा

haryana

कोरोना का खौफ: गन्नौर में ड्यूटी पर तैनात 46 पुलिस कर्मचारियों की हुई स्वास्थ्य जांच

By

Published : Jul 10, 2020, 1:12 PM IST

सोनीपत में कोरोना के खतरे को देखते हुए 46 पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. मोबाइल डिस्पेंसरी टीम ने पुलिस कर्मचारियों के ऑक्सीजन सेचुरेशन, पल्स रेट, तापमान और ब्लड प्रेशर की जांच की.

Health check up of 46 police personnel on duty in Gannore
Health check up of 46 police personnel on duty in Gannore

सोनीपत: पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस कोरोना संक्रमण ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वॉरियर की उपाधि से सम्मानित अस्पताल कर्मचारी से लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं, जिसकों देखते हुए गन्नौर में ड्यूटी पर तैनात 46 पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

बता दें कि एहतियात के तौर पर इन 46 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल डिस्पेंसरी टीम ने पुलिस कर्मचारियों के ऑक्सीजन सेचुरेशन, पल्स रेट, तापमान, ब्लड प्रेशर की जांच की. उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच टीम ने पुलिस चौकी खुबड़ू झाल, थाना गन्नौर, देवीलाल चौक, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की.

इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को आयुष विभाग द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाइयों के विषय में भी बताया गया. चेंकिग के दौरान पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स के इस्तेमाल करने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के गवाह बलविंदर सिंह ने HC में लगाई सुरक्षा याचिका

गौरतलब है कि सोनीपत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को सोनीपत में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए थे. जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इससे संक्रमित हो चुके हैं, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details