सोनीपत:जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से गुमड़ गांव में अकेले अधिकारिक रूप से 4 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद सोनीपत जिला प्रशासन लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है.
शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमड़ गांव में चार लोगों की मौत मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, ग्रामीणों के मुताबिक गुमड़ गांव में करीब 10 लोगों की मौत कथित जहरीली शराब पीने से हो गई है.
गुमड़ गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के आरोपी की पहचान अजीत के रूप में हुई है. जिसकी नैना तातारपुर गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री है. पुलिस के मुताबिक गांव गुमड़ में मृतकों को उसने ही शराब सप्लाई की थी. फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है.