हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गुमड़ गांव में जहरीली शराब सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

गुमड़ गांव में जहरीली शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अजीत के रूप में हुई है. अजीत गांव नैना तातारपुर अवैध शराब फैक्ट्री का सरगना है.

Gumad village sonipat  poisonous liquor supply accused arrested
गुमड़ गांव में जहरीली शराब सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2020, 4:53 PM IST

सोनीपत:जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से गुमड़ गांव में अकेले अधिकारिक रूप से 4 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद सोनीपत जिला प्रशासन लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है.

शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमड़ गांव में चार लोगों की मौत मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, ग्रामीणों के मुताबिक गुमड़ गांव में करीब 10 लोगों की मौत कथित जहरीली शराब पीने से हो गई है.

गुमड़ गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के आरोपी की पहचान अजीत के रूप में हुई है. जिसकी नैना तातारपुर गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री है. पुलिस के मुताबिक गांव गुमड़ में मृतकों को उसने ही शराब सप्लाई की थी. फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब मामला: गुमड़ गांव के लोगों ने 14 घंटे तक जाम की सड़क

सोनीपत के गुमड़ गांव में ही जहरीली शराब पीने की वजह से 5 लोगों की अधिकारिक तौर पर मौत हो चुकी है. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने की वजह से पिछले पांच दिनों में 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details