हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खबर का असर: गोहाना सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचा प्रशासन, मिली शराब की बोतलें

गोहाना में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत में सब्जी मंडी में फैली गदंगी की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है.

Gohana sabzi mandi problem
Gohana sabzi mandi problem

By

Published : Mar 5, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 9:02 PM IST

गोहाना: प्रशासन की तरफ से सोशल पब्लिक सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने नई सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया तो यहां पर व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे थे, मार्केट कार्यालय में कोई नहीं था और शराब की खाली बोतलें की पड़ी हुई थी.

उन्होंने ये व्यवस्था देखकर आपत्ति जताई. इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी. चेयरमैन मंडी पहुंचे तो प्याऊ के आसपास पानी भरा हुआ था, गंदगी फैली हुई थी और सफाई नहीं कराई गई थी. मार्केट कमेटी कार्यालय के परिसर में खाली दारू की बोतल मिली. यहां एक प्लास्टिक की टूटी हुई टंकी में भी शराब की खाली बोतलें मिली.

खबर का असर: गोहाना सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचा प्रशासन, मिली शराब की बोतलें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

चेयरमैन रॉकी मित्तल ने कहा कि आज गोहाना की कई जगहों का औचक निरीक्षण किया है जिनमें से एक सब्जी मंडी से शुरुआत की थी. प्रारंभिक औचक निरीक्षण में कुछ खामियां मिली. मार्केट कमेटी के दफ्तर में खाली शराब की बोतलें मिली.

इसके अलावा सफाई व्यवस्था बिल्कुल खराब है. सब्जी मंडी व्यापारियों की शिकायतें बहुत ज्यादा है जिससे सारी बातें और सीएम के सामने जाकर रखेंगे. साथ में जिस डिपार्टमेंट की समस्या है उन मंत्रियों के सामने भी यह समस्या बताई जाएगी और जल्दी से इनको ठीक कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'

Last Updated : Mar 5, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details