हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 16, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 6:01 PM IST

ETV Bharat / state

गोहाना के किसानों ने की खराब फसलों की जल्द गिरदावरी कर मुआवजे की मांग

गोहाना के किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल पानी में बिल्कुल नष्ट हो चुकी है और कई जगहों पर सूखने भी लगी है. ऐसे में उनका भारी नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार की तरफ से मुआवज दिया जाए.

immediate inspection of damaged crop and compensation
किसानों ने की खराब फसलों की जल्द गिरदावरी कर मुआवजे की मांग

गोहाना:गांव महमदपुर में लगातार बारिश बारिश ने अन्नदाता की कमर तोड़ दी हैं. खेत में खड़ी फसल अब पानी भराव के कारण सूखने लगी है. जिसके कारण गांव में लगभग जमीन में अभी तक बारिश का पानी खड़ा है. पानी निकासी नहीं होने के कारण किसानों को अब की बार जो फसल से पैदावार की उम्मीद थी वह नहीं होगी और आने वाले टाइम में किसान को बहुत ज्यादा नुकसान झेलने पड़ सकता है. गेहूं की फसल पानी में बिल्कुल नष्ट हो चुकी है और कई जगहों पर सूखने भी लगी है.

गांव के सतवीर किसान का कहना है कि लगातार बारिश के कारण गांव में फसल बिल्कुल खराब हो चुकी है. फसल बीमा भी हमने करवा रखा है, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी यहां पर निरीक्षण करने नहीं आया है. 75 परसेंट के करीब गांव में फसल बिल्कुल खराब हो कि स्थिति में पहुंच चुकी है.सरकार और अधिकारियों से अपील है जल्दी से गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए.

किसानों ने की खराब फसलों की जल्द गिरदावरी कर मुआवजे की मांग, देखिए वीडियो

गांव के किसान अनिल का कहना है फसल बीमा होने के बावजूद भी अभी तक किसी भी अधिकारी ने आकर गांव में यह भी नहीं देखा की फसल में कितना पानी भरा हुआ है. हम सरकार से अपील करते हैं कि जल्दी से हमारी जितनी भी फसल खराब हुई है उसकी स्पेशल गिरधारी करवा कर हमें उचित मुआवजा दिया जाए.

ये भी पढ़ें-जरूरत पड़ी तो किलोमीटर स्कीम के तहत बढ़ेंगी बसें: परिवहन मंत्री

Last Updated : Mar 16, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details