हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल

सोनीपत के स्थानीय पुलिस लाइन में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई. परेड में महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृहरक्षी बल की टुकड़ियों ने रिहर्सल में हिस्सा लिया.

full dress rehearsal for republic day sonipat
सोनीपत में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल

By

Published : Jan 24, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 4:11 PM IST

सोनीपत: 71वें गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

फाइनल रिहर्सल में सीटीएम शंभू राठी, एसडीएम आशुतोष राजन, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सोनीपत में फुल ड्रेस रिहर्सल

पीटी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल

बता दें कि सोनीपत के स्थानीय पुलिस लाइन में पीटी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई. परेड में महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृहरक्षी बल की टुकड़ियों ने रिहर्सल में हिस्सा लिया. इसके अलावा कई स्कूलों की ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत सामाजिक संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

ये भी पढ़िए:सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब को मानना ही होगा, कोर्ट सर्वोच्च: शिक्षा मंत्री

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के पुरातत्व और संग्रहालय राज्यमंत्री अनूप धानक ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.

इस दौरान उपायुक्त डॉ अंशज ने कई विभागों की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Last Updated : Jan 24, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details