सोनीपत: सोनीपत रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग में उस समय सनसनी फैल गई जब कई साल से अवैध रूप से खड़ी एक कार में आग लग गई. आग लगने के चलते लावारिस कार जलकर खाक हो गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि ये कार पिछले चार-पांच साल से खड़ी थी लेकिन इनकी जानकारी आरपीएफ और जीआरपी किसी को नहीं थी.
हरियाणा का सोनीपत रेलवे स्टेशन दिल्ली के रेलवे स्टेशन के सबसे नजदीक की रेलवे स्टेशनों में से एक है. आए दिन कोई न कोई आतंकवादी संगठन दिल्ली में बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए धमकी देते रहते हैं. जिसके चलते हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां सतर्क हो जाती हैं. लेकिन सोनीपत जीआरपी आरपीएफ पुलिस की लापरवाही देखिए कि पिछले चार-पांच साल से कार पार्किंग में खड़ी एक कार तक पहुंचने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई.