हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतःसिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पराली से तैयार किया किसान भवन

सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर ये भी है जहां किसानों ने पराली और बांस से किसान भवन तैयार किया है.

sonipat
sonipat

By

Published : Jan 14, 2021, 5:23 PM IST

सोनीपतःतीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है और सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अब किसान भवन का निर्माण कर दिया है. जिसमें युवा किसान बैठ कर आगे की रणनीति बनाते हैं.

जिस पराली को लेकर लगातार दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की सरकारों में आपस में लड़ती रहती हैं उसी पराली से अब किसान अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएं सिंघु बॉर्डर पर कर रहे हैं. किसानों ने पराली से सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर किसान भवन बनाया है और इसमें किसान बैठ कर आगे की रणनीति बनाते हैं.

सोनीपतःसिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पराली से तैयार किया किसान भवन

ये भी पढ़ेंःसिंघु बॉर्डर पर किसानों ने बनाया अस्थाई अस्पताल, जानिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध

इस किसान भवन को रूपरेखा देने वाले पानीपत के रहने वाले विजय नाम के एक शख्स ने बताया कि जिस पराली को लेकर लगातार दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सरकारों में ठनी रहती है उसी से हमने ये बनाया है क्योंकि किसान पराली नहीं जलाता, यह तो केवल भ्रम है और ज्यादा प्रदूषण तो उद्योग कर रहे हैं.

किसान भवन में ये सुविधाएं ?

किसान भवन को बांस और पराली से तैयार किया गया है जिसमें कई गद्दे हैं जिन पर दिन में किसान बैठकर आंदोलन की रणनीति बनाते हैं और रात को उसी में सोते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details