हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना काल में कैसे हो रही है सरकारी स्कूलों में पढ़ाई, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

स्कूल में एंट्री से लेकर बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के तहत की गई है. जब स्कूल में बच्चे और अध्यापक एंट्री लेते हैं तो वहां पर हैंड सैनिटाइजर मशीन है. अध्यापक और बच्चों का तापमान चेक किया जाता है और उसी के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाता है.

ETV India's ground report on how studying students in government schools during Corona era
कोरोना काल में कैसे हो रही है सरकारी स्कूलों में पढ़ाई, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

By

Published : Nov 19, 2020, 4:30 PM IST

सोनीपत:कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं और इसी बीच स्कूल और कॉलेजों को खोलने का भी फैसला सरकार ने लिया है, स्कूल खुलने के साथ-साथ एमएचए की गाइडलाइन के तहत स्कूल कॉलेज खोले जा रहे है. ईटीवी संवाददाता सन्नी मलिक ने सोनीपत के मुरथल रोड़ स्तिथ कन्या स्कूल खुलने का जायजा लिया.

सोनीपत में ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि स्कूल में एंट्री से लेकर बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के तहत की गई है. जब स्कूल में बच्चे और अध्यापक एंट्री लेते हैं तो वहां पर हैंड सैनिटाइजर मशीन है. अध्यापक और बच्चों का तापमान चेक किया जाता है और उसी के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाता है, अगर किसी भी अध्यापक और बच्चे का तापमान सामान्य से अधिक होता है तो उनको वापस भेजने के लिए आदेश दिया गया है.

कोरोना काल में कैसे हो रही है सरकारी स्कूलों में पढ़ाई, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग कर रहा है हेल्थ चेकअप

वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लगातार स्कूलों में टीम भेजकर बच्चों का हेल्थ चेकअप कर रही है ताकि कोरोना जैसी महामारी से स्कूली बच्चों को बचाया जा सके. हालांकि अभी सरकार ने छठी कक्षा से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को स्कूल भेजने की इजाजत दी है, लेकिन उसमें भी जब तक परिजनों की सहमति नहीं होगी तब तक बच्चों को स्कूल भी बुलाया जाएगा.

एक दिन में आधे बच्चों को बुलाया जा रहा है

हर कक्षा में ऑड-ईवन के तहत ही बच्चों को बुलाया जा रहा है अगर एक कक्षा में 60 बच्चे हैं तो केवल 30 को ही एक दिन बुलाया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम से स्कूल की प्रिंसिपल संतोष राठी ने बातचीत करते हुए पूरी जानकारी दी उन्होंने कहा कि स्कूल में हर तरह की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चों को कोरोना से बचाया जा सके और हर सप्ताह हेल्थ टीम को बुलाकर बच्चों का चेकअप करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details