हरियाणा

haryana

खरखौदा: DM के औचक निरीक्षण के दौरान अनाज मंडी में बिना मास्क के मिले मजदूर

By

Published : Apr 26, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 2:54 PM IST

खरखौदा अनाज मंडी में नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क के मिले मजदूरों को मास्क लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की हिदायत दी और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा.

district magistrate surprise visit in kharkhauda anaj mandi
district magistrate surprise visit in kharkhauda anaj mandi

सोनीपत: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में कई हिदायतों के साथ फसल खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है. प्रदेश की कई मंडियों में अधिकारी समय-समय पर जाकर निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश ने खरखौदा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्हें कई मजजदूर बिना मास्क लगाए काम करते हुए मिले. नायब तहसीलदार ने सभी मजदूरों को मास्क पहनकर काम करने के लिए कहा और साथ ही कहा कि समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करें और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें.

औचक निरीक्षण के दौरान खरखौदा आनाज मंडी में बिना मास्क के मिले मजदूर

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा की परीक्षण, सकारात्मक रहे नतीजे

वहीं मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति मोर के अनुसार खरखौदा अनाज मंडी में रोजाना 100 किसान सुबह और 100 किसान शाम को व जो गांव में गेहूं की खरीद के सब सेंटर बनाये गए हैं उन पर 25 किसान सुबह और 25 किसान शाम को बुलाए जा रहे हैं. किसानों को फोन पर मैसेज कर के अनाज मंडी खरखौदा में गेहूं लाने के लिए कहा जा रहा है.

मार्केट कमेटी सचिव ज्योति मोर ने बताया कि अगर कोई किसान किसी कारणवश फोन पर मैसेज आने के बाद मंडी में अपने गेहूं नहीं ला पाया है तो वो किसान अगले दिन अपना पास दोबारा बनवा सकता है और अपने गेहूं को मंडी में लेकर आ सकता है.

इसके अलावा सचिव ने बताया कि जिस भी खरखौदा ब्लॉक के किसान ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है या कुछ गलत डाटा भरा गया है तो 26 अप्रैल को ऑनलाइन ये सब काम करने का आखिरी मौका दिया गया है. किसान अपने गांव में बने अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पानीपत: दिल्ली पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनका पूरा परिवार भी निकला संक्रमित

Last Updated : Apr 26, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details