सोनीपत: खरखौदा के नकलोई गांव के लोगों ने राशन डिपो संचालक पर राशन देने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इस पर ग्रामीणों द्वारा लिखे पत्र का संज्ञान लेते हुए गांव के पंचायत द्वारा बैठक कर फैसला लिया गया कि डिपो धारक का लाइसेंस रद्द करवाया जाए.
बता दें कि, नकलोई गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जो राशन डिपो है उसका संचालक राशन देने पर लगातार गड़बड़ी कर रहा है. तेल-चीनी को लेकर तो उनके साथ हेर-फेर किया ही जा रहा है इसके साथ ही डिपो से मिलने वाले गेहूं में भी तोल को लेकर गड़बड़ी लगातार हो रही है.
इस पर ग्रामीणों की तरफ से गांव पंचायत को इसकी लिखित में शिकायत दी गई. सरपंच रणबीर सिंह ने बीडीपीओ के माध्यम से डिपो संचालक का लाइसेंस रद्द करने की मांग जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी से की है. सरपंच का कहना है कि पहले भी कई बार ग्रामीणों की शिकायत पर डिपो संचालक को चेतावती दी जा चुकी थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना में कमाई ठप, ऑनलाइन के लिए स्मार्टफोन नहीं, मां-बाप ने बंद कर दी लड़कियों की पढ़ाई
इसके बावजूद बार-बार तेल-चीनी ना देने और गेहूं कम तोलने की शिकायत आने का सिलसिला जारी रहा. ऐसे में ग्राम पंचायत की बैठक में फैसला हुआ कि डिपो संचालक का लाइसेंस रद्द करवाया जाए और दूसरे डिपो की व्यवस्था होने तक साथ लगते गांव के डिपो से राशन का वितरण करवाया जाए.