सोनीपत: गांव थर्राया में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ये शख्स रविवार से गायब था और उसके बेटे ने अपने पिता के साथी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. वहीं परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक बिहार का रहने वाले था और वो सोनीपत में दिहाड़ी मजदूरी काम करता था. परिजनों का कहना है कि मृतक श्रीफूल रविवार से लापता था. उसके बेटे ने जब साथी मजदूर से पूछताछ की तो वो बात को घुमाने लगा जिसके बाद मृतक के बेटे को शक होने लगा.
सोनीपत: गांव थर्राया के खेतों में मिला प्रवासी मजदूर का शव मृतक के बेटे ने बताया कि उसने अपने पिता के साथी से पूछा कि उसके पिता कहां गए हैं तो उसने कहा कि वो अपने घर चले गए हैं और उन्हें बस में बैठा दिया गया है, लेकिन गांव में पता करने के बाद पता चला की उसके पिता घर भी नहीं पहुंचे. काफी समय तक खोजबrन करने के बाद श्रीफूल का शव खेतों में पड़ा मिला. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और गले पर भी चोट के निशान मिले हैं. मृतक के बेटे ने अपने पिता के साथी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार ने चाइनीज़ कंपनी इको ग्रीन को 136 करोड़ रुपए का भुगतान किया
इस मामले की जानकारी देते थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि थर्राया गांव के किसान ने सूचना दी थी कि मेरे खेत में एक शव मिला है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि ये शव श्रीफूल का है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी गई है.