सोनीपत: गन्नौर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने शुक्रवार रात गन्नौर रेलवे रोड़ पर स्थिथ शराब के ठेके पर फायरिंग कर दो बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की रंगदारी की पूरी वारदात ठेके पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई.
'ठेकेदार का मांग रहे थे नंबर'
ठेके पर मौजूद सेल्समेन ने बताया कि बदमाशों ने पहले तो शराब ठेकेदार का नंबर मांग रहे थे. जब देने से मना कर दिया उन्होंने सीधी फायरिंग कर दी. जिसमें सेल्समैन बाल-बाल बचा और ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.