सोनीपत: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अब अवैध कारोबार करने वाले बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर (bulldozer action in sonipat) की कार्रवाई शुरू कर दी है. हरियाणा में आम जनता को परेशान करने वाले बदमाशों पर बुलडोजर के माध्यम से शिकंजा कसना शुरू हो चुका है. बता दें कि जिला प्रशासन और पुलिस की अगुवाई में हरियाणा के कुख्यात अवैध शराब माफिया भूपेंद्र दहिया की कई संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया (criminal house demolished in sonipat) गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कोरोनावायरस से बचाने के लिए जब पहली बार देश में तालाबंदी की तो अवैध शराब माफिया भूपेंद्र दहिया ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर खरखौदा थाने के माल खाना में रखी लाखों रुपये की शराब को चोरी कर बेच दिया था. जिसके बाद हरियाणा पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. आरोप है कि फजीहत होने के बाद पुलिस ने भूपेंद्र दहिया को तब गिरफ्तार कर लिया था.