हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: रावण दहन में नहीं जुटी लोगों की भीड़, फीका रहा त्योहार

सोनीपत में दशहरे के त्योहार पर कोरोना का प्रभाव देखने को मिला है. इस बार इस त्योहार के मौके पर लोगों की काफी कम भीड़ देखने को मिली.

corona effect on dussehara festival in sonipat
corona effect on dussehara festival in sonipat

By

Published : Oct 25, 2020, 7:35 PM IST

सोनीपत: कोरोना का असर इस बार दशहरे के त्योहार पर भी देखने को मिल रहा है. पहली बार इस त्योहार के मौके पर लोगों की काफी कम भीड़ जुटी है. सोनीपत में कोरोना के चलते ये त्योहार फीका रहा. इससे पहले सोनीपत में इसे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता था.

सोनीपत में दशहरे के मौके पर नहीं जुटी लोगों की भीड़, देखें वीडियो

बता दें कि सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर इस बार सिर्फ रावण के पुतले को ही दहन किया गया जबकि मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला नहीं फूंका गया था. सोनीपत की सबसे बड़ी रामलीला जो कि सब्जी मंडी कामी रोड पर मनाई जाती थीं उस पर भी कोरोना का बुरा असर देखा गया.

सोनीपत में पिछले कई सालों से लगभग 10 जगह रावण दहन के कार्यक्रम होते थे लेकिन अबकी बार केवल दो जगह ही ये कार्यक्रम मनाए गए क्योंकि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने अबकी बार केवल दो ही जगह रावण दहन की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों ने फूंका उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details