सोनीपत: कोरोना का असर इस बार दशहरे के त्योहार पर भी देखने को मिल रहा है. पहली बार इस त्योहार के मौके पर लोगों की काफी कम भीड़ जुटी है. सोनीपत में कोरोना के चलते ये त्योहार फीका रहा. इससे पहले सोनीपत में इसे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता था.
बता दें कि सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर इस बार सिर्फ रावण के पुतले को ही दहन किया गया जबकि मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला नहीं फूंका गया था. सोनीपत की सबसे बड़ी रामलीला जो कि सब्जी मंडी कामी रोड पर मनाई जाती थीं उस पर भी कोरोना का बुरा असर देखा गया.