हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सोनीपत और रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन

सोनीपत और रोहतक में कांग्रेस केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्च खोलेंगे. देश भर में हो रहे इन सभी प्रदर्शनों के बाद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से देश बचाओ रैली निकाली जाएगी.

congress protest in sonipat

By

Published : Nov 20, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:33 AM IST

सोनीपत/रोहतक: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सोनीपत और रोहतक जिले में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन की अगुवाई हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप शर्मा और जिला सोनीपत के सभी विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी के सभी सीनियर नेता करेंगे.

कांग्रेस का प्रदर्शन

ये प्रदर्शन बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था, बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों की फसल की पैदावार का उचित मूल्य ना मिलना के खिलाफ किया जाएगा. प्रदर्शन बुधवार को हनुमान मंदिर के सामने न्यू कोर्ट रोड डीसी दफ्तर के सामने किया जाएगा.

कांग्रेस का जिलेवार प्रदर्शन

दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक के बाद ये प्रदर्शन जिलेवार किया जा रहे हैं. कुमारी सैलजा ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बेरोजगारी भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. करोड़ों पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: -चंडीगढ़: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

दयनीय किसानों की दशा

इतना ही नहीं देश का किसान भी दयनीय हालत में है. उन्होंने कहा कि देश के लाखों किसान कर्ज में दब कर आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. बीजेपी सरकार में देश का हर वर्ग बेहद बुरे हालात में है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details