हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

23 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचेगी सोनीपत, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 23 से 25 अगस्त के बीच में आशीर्वाद यात्रा लेकर सोनीपत पहुंचेंगे. जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सीएम के सारे रूट की मीडिया को विस्तार से जानकारी दी है.

जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Aug 21, 2019, 6:41 PM IST

सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 23 अगस्त को सोनीपत पहुंचेगी. इसके लिए तमाम रूट तय कर लिए गए हैं. पानीपत जिले से 23 अगस्त को जन आशीर्वाद रैली चिढ़ाना में प्रवेश करेगी. इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा सोनीपत जिले के अंतर्गत आने वाले गोहाना, बरोदा, गन्नौर और सोनीपत विधानसभाओं से गुजरेगी.

सीएम के सलाहकार ने दी जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी, देखें वीडियो

इसके बाद 25 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन राई और खरखोदा विधानसभाओं में किया जाएगा. इस प्रकार जन आशीर्वाद यात्रा गोहाना और बरोदा हलके में विभिन्न गांव में शहरी क्षेत्र से होते हुए गन्नौर और सोनीपत विधानसभाओं का दौरा करेगी.

ये भी पढ़ें- 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे रोहतक, मिशन-75 को पूरा करने का टारगेट

जन आशीर्वाद यात्रा के सफल आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कसनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोनीपत में भी यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. साथ ही बताया कि 25 अगस्त को रैली सोनीपत जिले से रोहतक के लिए रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details