सोनीपत: सरकार और प्रशासन लगातार पॉलिथीन को लेकर लोगों को जागरुक कर रहा है, तो वहीं कुछ दुकानदार पॉलिथीन की बिक्री कर रहे हैं. इस पर कार्रवाई भी जारी है. इस बीच सोनीपत के दो दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो दुकानों पर पॉलिथीन रखने के मामले में एक्शन लिया है.
बता दें कि सोनीपत के कुम्हार गेट पर शनिवार को दो दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दोनों दुकानों पर छापेमारी कर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा टीम ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में पॉलिथीन की खेप बरामद भी की है. टीम ने सभी पॉलिथीन को जब्त कर लिया है.