सोनीपत:बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास लल्हेड़ी रोड पर कार के सामने बछड़ा आ जाने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के चलते कार राजपुरा माईनर में जा गिरी. गनिमत ये रही कि कार चालक को किसी तरह की चोट नहीं लगी और वो सुरक्षित कार से बाहर निकल आया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार कार चालक दीपक शास्त्री नगर कॉलोनी का रहने वाला है. वो अपने समालखा निवासी दोस्त की कार लेकर सोनीपत जा रहा था. जब वो लल्हेड़ी रोड पर राजपुरा माईनर के पास पहुंचा तो कार के सामने अचानक बछड़ा आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी.