सोनीपत: गुरुग्राम निवासी अंकित नैन दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहा था. वो 7वें सेमेस्टर में था. अंकित बॉस्केटबॉल का खिलाड़ी भी था और हॉस्टल में ही रहता था.
पुलिस ने फंदे से उतारा शव
सुबह 7 बजे अंकित ने दोस्तों से कहा कि वो सोने के लिए जा रहा है, उसे 8.30 बजे से पहले न जगाना. इस बीच अंकित ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हॉस्टल में जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने इसकी सूचना वॉर्डन और यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
कमरे में झूलता मिला बीटेक के छात्र का शव
जब पुलिस मौके पर पहुंच गई तो पुलिस की मौजूदगी में उसका कमरा खोला गया. अंकित का शव फंदे से लटका मिला. साथी छात्रों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ दिनों से चुप-चुप रहता था. अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइ़ड नोट मिला है. सुसाइ़ नोट में लिखा है. 'ना अच्छा बेटा और न ही अच्छा भाई'.