हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 25, 2020, 3:34 PM IST

ETV Bharat / state

गोहाना में आढ़तियों का किसानों को समर्थन, एक दिन के लिए बंद की अनाज मंडी

गोहाना में आढ़तियों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए एक दिन के लिए गोहाना की अनाज मंडी में काम काज बंद रखा. किसानों का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए.

Gohana grain market update
गोहाना में आढ़तियों का किसानों को समर्थन

सोनीपत:कृषि कानून के विरोध में लगातार 30 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है. शुक्रवार को किसानों के आंदोलन को प्रदेश भर की अनाज मंडियों में काम करने वाले व्यपारियों ने अपना समर्थन देते हुए एक दिन के लिए अनाज मंडी में हड़ताल का ऐलान किया है.

गोहाना की अनाज मंडी में भी व्यापारियों की हड़ताल का असर देखने को मिला है. गोहना की अनाज मंडी में आज पूरे दिन काम काज बंद रहा. आढ़तियों का कहना है कि किसानों और व्यापारियों का चोली दामन का साथ है. उन्होंने कहा कि वो किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं.

ये भी पढ़ें:नूंह: किसी समय भी वैक्सीन को सरकार दे सकती है हरी झंडी, डॉक्टर तैयार

आढ़तियों का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है. तब तक वो किसानों का समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा तो वो इससे भी पीछे नहीं हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details