हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: चीन की कायराना हरकत के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

गोहाना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीन की कायराना हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और देश की जनता से चीनी सामान की बहिष्कार करने की अपील की.

ABVP workers protest against China in Gohana
गोहाना में चीन की कायराना हरकत के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:15 AM IST

सोनीपत:गोहाना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बरोदा रोड पर इकठ्ठा होकर चीन की कायराना हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन का पुतला फूंका और देश के 20 शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीन के सामान का बहिष्कार करने और स्वदेशी वस्तु का इस्तेमाल ही करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर हम चीनी सामान का व्यापार नहीं करेंगे तो चीन की कमर अपने आप टूट जाएगी.

गोहाना: चीन की कायराना हरकत के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि जिस देश को हम व्यापार के रूप में पैसा देते हैं. वही आज हमारे सैनिकों को मार रहा है, जिसके चलते आज चीन और उसके सामान का पूरे देश में बहिष्कार हो रहा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आप भी चीन के सामान का बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तु अपनाएं, ताकि चीन को सबक सिखाया जा सके.

ये भी पढ़िए:कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत

बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद पर चीन की ओर से की गई कायराना हरकत के खिलाफ एक तरफ जवानों में आक्रोश है, तो वहीं देश की जनता ने भी चीन को सबक सिखाने की ठान ली है, पूरे देश में चीनी सामान बहिष्कार की मुहिम चलाई जा रही है, ताकि चीन को आईना दिखाया जा सके.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details