हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: शादी और अस्थि विसर्जन के लिए गोहाना प्रशासन के पास आए 15 आवेदन

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि शादी और अस्थि विसर्जन के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के होते हुए शादी समारोह में सिर्फ 5 से 7 लोग शामिल हो सकते हैं.

application for marriage during lockdown gohana
शादी और अस्थि विसर्जन के लिए गोहाना प्रशासन के पास आए 15 आवेदन

By

Published : Mar 31, 2020, 7:14 PM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. लोगों के घरों से बेवजह बाहर निकलने पर मनाही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकारों की ओर से समाजिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है, लेकिन इस बीच प्रशासन के पास ऐसे कई आवेदन आ रहे हैं. जिनमें या तो शादी या फिर गंगा में अस्थियां विसर्जित करने के लिए प्रशासन से इजाजत मांगी गई है.

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि शादी और अस्थि विसर्जन के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के होते हुए शादी समारोह में सिर्फ 5 से 7 लोग शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो मृत्यु के बाद अस्थि विसर्जित करने के लिए आवेदन कर रहे हैं. उन्हें तुरंत प्रभाव से परमिशन दी जा रही है.

शादी और अस्थि विसर्जन के लिए गोहाना प्रशासन के पास आए 15 आवेदन

ये भी पढ़िए:हरियाणा पुलिस के एसआई गाना गाकर लोगों को कर रहे हैं जागरुक, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं हरियाणा सरकार की ओर से सभी सामूहिक कार्यक्रमों में रोक लगाई गई है. साथ ही हरियाणा में होने वाली सभी रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरकार ने ऐसा इसलिए किया ताकि प्रदेश में कहीं भी भीड़ को एकत्रित होने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details