हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मिले कोरोना के 10 मरीज, कुल केस हुए 1256

सोनीपत में 10 नए कोरोना मरीज मिलने हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1256 हो गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना के नए पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं.

10 new corona cases found in sonipat
सोनीपत में मिले कोरोना के 10 मरीज, कुल केस हुए 1256

By

Published : Jun 29, 2020, 8:32 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सोनीपत में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार शाम तक सोनीपत में 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

10 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1256 हो गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना के नए पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं. इनमें सर्वाधिक मामले ग्रामीण क्षेत्रों से पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि 10 नए कोरोना मरीजों में 4 महिला मरीज भी शामिल हैं, जिनमें से 3 महिलाएं अकेले मनोली गांव की रहने वाली हैं. मनोली में 34 वर्षीय, 30 वर्षीय और 60 वर्षीय वृद्ध महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. वहीं चौथी कोरोना संक्रमित महिला कमासपुर गांव की रहने वाली है, जिनकी उम्र 40 साल है.

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के अन्य नए मामलों में दो मामले बहालगढ़ के हैं. बहालगढ़ में 31 वर्षीय और 34 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के कुंडली में भी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अगर बात शहरी क्षेत्र की करें तो सोनीपत की बतरा कॉलोनी में 52 वर्षीय बुजुर्ग और नंदवानी नगर में 40 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनके अलावा एक अन्य क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा: रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 64.13 प्रतिशत, अबतक 223 मरीजों की मौत

बता दें कि सोमवार दोपहर तक प्रदेश में 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4782 हो गई है. प्रदेश में सोमवार दोपहर तक जो 123 मरीज मिले हैं उनमें से गुरुग्राम 67, पानीपत 18, करनाल 14, कैथल 9, झज्जर 7 और रोहतक से 4 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details