सिरसा:जिले में आज इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल पर तंज करते हुए ओपी चौटाला ने शब्दों की मर्यादा को लांघ दिया. चौटाला ने कहा कि हमारे नालायक और नाकारा पशु होते हैं. चाहे वो दूध देने वालो हों या दूसरे हों उनको 'खट्टर' कहते हैं.
ओपी चौटाला का विवादित बयान, जानवर से की मनोहर लाल की तुलना, सुनिए पूरा बयान
लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर इनेलो के प्रत्याशियों की बुरी तरह से हार हुई. जिसको लेकर तिहाड़ से बाहर आने के बाद से ओम प्रकाश चौटाला लगातार मंथन में लगे हुए हैं.
साथ ही ओपी चौटाला दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता की मौज लूटने वाले नालायक लोगों को पार्टी में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा. इस प्रकार के गलत और जो पार्टी के हितैषी नहीं हैं. ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि निराशा को आशा में बदलते हुए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. मेहनत का फल मीठा होता है. सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में जुट जाएं. विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी ताकत फिर हासिल करेगी.