हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद: सिरसा में ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन, कहा- तेल के दाम कम करे सरकार

व्यापारिक संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया था. हालांकि, सिरसा जिले में इसका खास असर देखने को नहीं मिला. सिर्फ ऑटो मार्केट में ट्रक चालकों ने अपने ट्रक खड़े किए और विरोध प्रदर्शन किया.

truck unions protest in sirsa on bharat bandh
truck unions protest in sirsa on bharat bandh

By

Published : Feb 26, 2021, 7:29 PM IST

सिरसा:द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ने जीएसटी की खामियों को दूर करने, डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया था. दावा किया गया कि 40 हजार से अधिक व्यापारिक संगठनों के आठ करोड़ से ज्यादा व्यापारी इस बंद में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-'हरियाणा में कोई भी गांव नहीं रहा बिजली से अछूता, 11 घरों की ढाणियों तक भी बिजली सप्लाई'

भारत बंद के आह्वान का सिरसा में खास असर देखने को नहीं मिला. ऑटो मार्केट स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय में चालकों ने अपने ट्रक खड़े किए. इसके बाद बैठक कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों पर विरोध जाहिर किया.

सिरसा में ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन, कहा- तेल के दाम कम करे सरकार

ये भी पढ़ें-नौदीप के साथी शिवकुमार की गिरफ्तारी से सवालों में हरियाणा पुलिस, घरवाले बोले- हमें उससे मिलने भी नहीं दिया जा रहा

ट्रक चालक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके चलते ट्रक चलाना घाटे का सौदा बन गया है. कोरोना काल से व्यवसाय पहले ही ठप है. उन्होंने मांग की है कि सरकार तेल और गैस के दाम कम करे, ताकि महंगाई पर नियंत्रण पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details