हरियाणा

haryana

सिरसा में 10 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर काबू

By

Published : Aug 20, 2020, 7:02 PM IST

नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसा पुलिस ने गुरुवार को करीब 10 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तीन लोगों को काबू किया है.

sirsa drug smugglers arrested
sirsa drug smugglers arrested

सिरसा: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को करीब दस लाख रुपये की हेरोइन के साथ तीन युवकों को काबू किया है. सीआईए पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए सिरसा के शेरपुरा मोड एनएच-9 से तीन युवकों को करीब 10 लाख रुपये की 100 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया.

इस मामले में डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. सिरसा डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सतीश कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी खैरेकां, राहुल पुत्र रामजी लाल निवासी पन्नीवाला मोटा व चन्द्र किशन उर्प मुना निवासी केलनिया सिरसा के रूप में हुई है.

सिरसा में 10 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर काबू.

उन्होंने बताया कि चार लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है. आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया केएमपी का निरीक्षण, एक्सप्रेस-वे की रिपेयरिंग के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details