हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर होगी मासूमों के लिए घातक! इस जिले में बच्चों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड

कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है. ऐसे में इस लहर से लड़ने के लिए और बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सिरसा स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियों शुरू कर दी गई हैं.

special corona wards children
कोरोना की तीसरी लहर होगी मासूमों के लिए घातक! इस जिले में बच्चों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड

By

Published : May 29, 2021, 10:39 PM IST

सिरसा:सिरसा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की तीसरी लहरके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. ये नई लहर बच्चों को अपनी चपेट में सकती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों के लिए 12 बेड तैयार किए गए हैं, जबकि रानियां में 4 बेड वाले वार्ड (special corona wards children) बनाए गए हैं.

ये भी पढ़िए:तीसरी लहर से पहले ही हरियाणा में बच्चों तक पहुंचा कोरोना, सिर्फ 50 दिन में 22 हजार से ज्यादा संक्रमित

डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बुधराम के मुताबिक बच्चों की देखभाल के लिए तीन डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है. जरूरत पड़ने पर इन डॉक्टरों से सेवाएं ली जाएंगी. इसके साथ ही डॉक्टर बुधराम ने बताया कि बच्चों को कोरोना से बचाना बेहद जरूरी है. अगर बच्चे संक्रमित हो जाते हैं तो उनके इलाज के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड तैयार किया गया है.

कोरोना की तीसरी लहर होगी मासूमों के लिए घातक! इस जिले में बच्चों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड

ये भी पढ़िए:कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि नागरिक अस्पताल में ऐसे बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. जिसे पीकू वार्ड नाम दिया गया है. वहीं नवजात बच्चों के लिए नीकू वार्ड बनाया गया है. इन दोनों वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों को ही भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. सभी बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी.

बच्चों में कोरोना के लक्षण

  • बुखार का बने रहना
  • त्वचा पर चकत्ते, कोविड टोज
  • आंखें लाल होना
  • शरीर या जोड़ों में दर्द
  • उल्टी जैसा होना
  • पेट में ऐंठन या इससे संबंधित अन्य समस्या
  • फंटे होठ, चेहरे और होठों का नीला पड़ना
  • इरिटेशन
  • थकान, सुस्ती और ज्यादा नींद आना

ABOUT THE AUTHOR

...view details