हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: बिना पासिंग और कागजात के सड़क पर दौड़ रही 2 स्कूली बसों का कटा चालान

सिरसा आरटीए विभाग ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अधिकारियों ने स्कूल बस और भारी वाहनों के कागजात चेक किए.

sirsa rta dept vehicle checking campaign in sirsa
sirsa rta dept vehicle checking campaign in sirsa

By

Published : Feb 18, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:50 PM IST

सिरसा: आरटीए विभाग द्वारा आज शहर में बिना पासिंग व कागजात के सड़क पर दौड़ रही स्कूली बसों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एमडीके स्कूल की दो बसों को बिना पासिंग व जरूरी कागजात के सड़क पर दौड़ते हुए पकड़ा.

बसों को किया गया इंपाउंड और कटे चालान

इन बसों का भारी-भरकम चालान काटते हुए इन्हें इंपाउंड कर दिया गया. इसी के साथ आधा दर्जन अन्य फोर व्हीलर जो कि बिना पासिंग व कागजात के सड़क पर दौड़ रहे थे. उनका भी चालान किया गया. कोई ओवर स्पीड में चल रहा था तो किसी ने क्षमता से अधिक सामान लाद रखा था.

बसों को किया गया इंपाउंड और कटे चालान, देखें वीडियो

इसी के साथ गैस सप्लाई कर रहे एक कैंटर का भी विभाग द्वारा चालान काटा गया और इसे इंपाउंड कर दिया गया. इंपाउंड किए गए सभी वाहनों को बस अड्डा परिसर में रखा गया है. सहायक सचिव, आरटीए सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्कूली बसें बिना पासिंग के सड़क पर दौड़ रही हैं.

ये भी पढ़ेंःचंडीगढ़ में मिला CORONA वायरस का पहला संदिग्ध, चीन से लौटा है भारत

इसी के चलते विभागीय टीम द्वारा आज विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत 2 स्कूली बसों को बिना पासिंग व कागजात के सड़क पर दौड़ते हुए पाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों से हादसों का भय बना रहता है. इसी के चलते इनके चालान काट कर इन्हें इंपाउंड किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य वाहनों के भी चालान काटे गए हैं. ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details