हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा पुलिस ने 50 लीटर लाहन सहित एक व्यकित को किया काबू

सिरसा पुलिस द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान गांव चकेरियां क्षेत्र से एक व्यक्ति को 50 लीटर लाहन व तीन बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Sirsa
Sirsa

By

Published : Apr 20, 2021, 9:49 PM IST

सिरसा: पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह के द्वारा चलाए गए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव चकेरियां क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू किया. काबू करने के बाद व्यक्ति से 50 लीटर लाहन व तीन बोतल अवैध शराब की बरामद हुई. आरोपी की पहचान जसबीर सिंह पुत्र बली सिंह निवासी चकेरियां के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बुधवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव

सीआईए कालांवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव चकेरियां क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान सूचना मिली कि जसबीर सिंह नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से लाहन रखे हुए है. उक्त सूचना को पाकर सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उक्त व्यक्ति को 50 लीटर लाहन व तीन बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया.

प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details