सिरसा: सिरसा में नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 का उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान 64.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपायुक्त प्रदीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा नगर परिषद वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है. उप चुनाव में 64.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2769 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 1549 पुरुष और 1220 महिला मतदाता शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालना किया गया.