हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कपास की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से सिरसा के किसानों में रोष, 2 दिन भी जारी रहा धरना

सिरसा के किसान पिछले पांच दिनों से सरकारी खरीद शुरू किए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मार्केट कमेटी के सामने धरने को लेकर आज दूसरा दिन भी बीत गया.

कपास की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से सिरसा के किसानों में रोष

By

Published : Oct 15, 2019, 10:33 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 5:49 AM IST

सिरसाःकपास की सरकारी खरीद शुरू न हो पाने के कारण सिरसा के किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. किसान सिरसा में मार्केट कमेटी के गेट के बाहर धरने पर बैठे हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार किसानों को नुकसान पहुंचा रही है और फैक्ट्री मालिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

किसानों का आरोप
सिरसा के किसान पिछले पांच दिनों से कपास की सरकारी खरीद शुरू किए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मार्केट कमेटी के सामने धरने को लेकर आज दूसरा दिन भी बीत गया. किसानों का आरोप है कि सीसीआई जानबूझकर किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है और फैक्ट्री मालिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिसके चलते फसल के मंडी में आने के 20 दिन बाद तक भी सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है.

बर्बाद हो जाएंगे किसान- भैरु खेड़ा
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भैरू खेड़ा ने कहा कि फैक्ट्री मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन सरकारी खरीद शुरू नहीं कर पा रहा है. यही कारण है कि किसानों को कॉटन पर 6सौ से 1हजार तक प्रति क्विंटल नुकसान झेलना पड़ रहा है. किसान पहले से ही मंदी की मार में है और इस तरह यदि सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई तो किसान बर्बाद हो जाएंगे.

कपास की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से सिरसा के किसानों में रोष

किसानों को झूठा आश्वासन
किसान नेता ने कहा कि कपास की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए सीसीआई एजेंसी किसानों को झूठा आश्वासन दे रही है. जबकि हकीकत में उन्होंने अभी तक टेंडर भी जारी नहीं किए हैं. उनका कहना है कि अगर सरकारी खरीद शुरू नहीं की गई तो वो मार्केट कमेटी के सामने धरना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः अभय चौटाला से लेकर मुख्यमंत्री तक की विधानसभा में मतदान बहिष्कार, लेकिन क्यों ?

Last Updated : Oct 16, 2019, 5:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details