हरियाणा

haryana

By

Published : Jan 5, 2021, 7:14 PM IST

ETV Bharat / state

सिरसा में साइबर ठगों का कहर जारी, एक व्यक्ति के खाते से निकाले पांच लाख रुपये

सिरसा में पांच लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

sirsa cyber fraud case
सिरसा में साइबर ठगों का कहर जारी

सिरसा:सिरसा अनाज मंडी में स्थित एचडीएफसी बैंक के उपभोक्ता के खाते से साइबर ठगों ने 506000 रुपये निकाल लिए. उपभोक्ता को जब इस बात का पता चला तो उसने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव बालक निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका अनाज मंडी सिरसा में स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है. उसने बताया कि 26, 27 जुलाई 2020 को शातिर साइबर ठगों ने उसके खाते से 506000 रुपये की राशि निकाल ली.

ये भी पढ़ें:महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच

वहीं जब पीड़ित को इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जांच अधिकारी एसआई निहाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी का सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details