हरियाणा

haryana

सिरसा में जिम खोलने को लेकर तैयारियां शुरू

By

Published : Jul 30, 2020, 5:49 PM IST

देशभर में 5 अगस्त से जिम खुलने जा रहे हैं. वहीं सिरसा में भी जिम मालिकों ने जिम खोलने की तैयारी शुरू कर दी है.

Preparations begin to open gym in Sirsa
सिरसा में जिम खोलने को लेकर तैयारियां शुरू

सिरसा:केंद्र सरकार ने अनलॉक के तीसरे चरण में देशभर में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दे दी है. इस दौरान कुछ गाइडलाइन जारी की गई है. जिसका जिम मालिकों को पालन करना होगा. वहीं सिरसा में जिम मालिकों ने जिम खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिम मालिको द्वारा जिम को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

सिरसा में जिम खोलने को लेकर तैयारियां शुरू

जिम के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 4 महीने से जिम का कारोबार बंद पड़ा हुआ था. जिसके चलते जिम मालिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. मनोज कुमार ने बताया कि जिम बंद होने के चलते स्टाफ को सैलरी देना मुश्किल हो गया था. वहीं अब सरकार ने 5 अगस्त से जिम खोलने की घोषणा कर राहत देने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, बोले- मैं कैंडिडेट नहीं

मनोज कुमार ने बताया कि जिम को सैनिटाइज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिम में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिम में जिम में मशीनों की संख्या को कम रखा जाएगा. ताकि सोशल डिसटेंसिंग बना रहे. उन्होंने बताया जिस में सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details