सिरसा:केंद्र सरकार ने अनलॉक के तीसरे चरण में देशभर में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दे दी है. इस दौरान कुछ गाइडलाइन जारी की गई है. जिसका जिम मालिकों को पालन करना होगा. वहीं सिरसा में जिम मालिकों ने जिम खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिम मालिको द्वारा जिम को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
जिम के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 4 महीने से जिम का कारोबार बंद पड़ा हुआ था. जिसके चलते जिम मालिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. मनोज कुमार ने बताया कि जिम बंद होने के चलते स्टाफ को सैलरी देना मुश्किल हो गया था. वहीं अब सरकार ने 5 अगस्त से जिम खोलने की घोषणा कर राहत देने का काम किया है.