हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: 12 परिवार जी रहे थे बंधुआ मजदूरों की जिंदगी, NHRC की टीम ने कराया आजाद

ऐलनाबाद क्षेत्र के पोहड़का गांव में ईंट भट्टे पर कार्यरत 12 परिवारों के 77 सदस्यों को बंधुआ बनाने का मामला सामने आया है.

बंधुआ मजदूर (कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Jun 24, 2019, 8:27 AM IST

सिरसाः एलनाबाद क्षेत्र के पोहड़का गांव में ईंट भट्ठे पर कार्यरत 12 परिवारों के 77 सदस्यों को बंधुआ बनाने का मामला सामने आया है. भट्ठा मालिक पर आरोप है कि उसने मजदूरों की बकाया मजदूरी नहीं दी और बकाया राशि मांगने पर मजदूरों से मारपीट भी की. आरोप है कि इस घटना में चार महिलाएं घायल हुई है, जिन्हें ऐलनाबाद अस्पताल में भर्ती करवाया था.

मजदूरों ने लगाए पैसे मांगने पर मारपीट के आरोप
पोहड़का गांव के जिंदल बीकेओ ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने दिल्ली ह्यूमन राइट कमिशन को शिकायत दी कि भट्ठा मालिक यूपी से 14 परिवारों को यहां लेबर का काम करने के लिए लाया था. विभाग को मिली शिकायत के मुताबिक भट्ठा मालिक सुनील ने पिछले काफी समय से उनकी पेमेंट नहीं की.

4 महिलाएं हुई घायल
इसके अलावा भट्टा मालिक पर ये भी आरोप है कि उसने जबरदस्ती भट्टा मजूदरों वहां बंधक बना लिया. जब मजदूरों ने उनका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की. जिसमें 4 महिलाएं घायल हो गई.

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
मजदूरों ने इसकी शिकायत मानवता अधिकार को की थी जिसमें ह्यूमन राइट के अधिकारियों ने प्रसाशन की साहयता से सभी बंधुआ मजदूरों को भट्टा मालिक के चंगुल से रिहा करवाया. बंधुआ मजदूरों ने भट्टा मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कड़ी सजा की मांग की है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
मजदूरों की शिकायत मिलने पर ह्यूमन राइट के अधिकारियों ने प्रसाशन की साहयता से सभी बंधुआ मजदूरों को भट्टा मालिक के चंगुल से रिहा करवाया व घायल मजदूरों का इलाज करवाकर उन्हें उनके घर भेज दिया है. मामले में भट्टा मालिक सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ भट्टा मजदूरों के साथ मारपीट और बंधक बनाने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details