हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः प्राइवेट अस्पतालों की कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में छेड़छाड़ उजागर, होगी कानूनी कारवाई

सिरसा जिले में प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना से मरने वाले मरीजों के आंकड़ों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. अब ऐसे अस्पतालों स्वास्थ्य विभाग कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई करेगा.

Sirsa Private Hospital Negligence
negligence of hospitals

By

Published : Jun 16, 2021, 8:48 PM IST

सिरसा: जिले में कोविड-19 से हुई मौतों को लेकर प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही सामने आई है. बता दें कुछ प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़े सिविल अस्पताल में नहीं दिए गए. इसकी शिकायत जब कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को दी तब जाकर सिविल अस्पताल को ऐसे अस्पतालों की हेराफेरी का पता चला. स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे अस्पतालों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई करेगा.

आपको बता दें जिले के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड बनाए गए हैं. अगर ऐसे अस्पतालों में कोरोना मरीज की मौत होती है तो उसका डाटा तुरंत नागरिक अस्पताल में देना होता है. लेकिन सिरसा के कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने आंकड़ा नहीं दिया. जिसके बाद कोरोना मृतक के परिजन द्वारा जिले के खुराना अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया कि उनके मरीज की कोरोना से मौत हो गई थी लेकिन अस्पताल द्वारा मौत का आंकड़ा सिविल अस्पताल में नही दिया गया.

ये भी पढ़ेंःबड़ी खबर: हरियाणा के इस जिले में जल्द शुरू होगा स्पूतनिक वी का ट्रायल

मृतक के परिजन के शिकायत बाद स्वास्थ्य विभाग ने जब इस विषय में खुराना अस्पताल से पूछा तो अस्पताल ने बताया कि उस युवक की मौत कोविड-19 के चलते हो गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरसा जिले के सभी अस्पतालों में सूचित किया गया कि कोविड-19 के चलते जिन मरीजों की मौत हुई हैं उनका डाटा तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को दिया जाए.

ये भी पढ़ेंःमुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती

जिसके बाद 8 लोग ऐसे पाए गए जिनकी कोरोना के चलते मौत हो गई थी लेकिन उनका डाटा सिविल अस्पताल तक नहीं पहुंच पाया था. उप सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को जो मेडिकल बुलेटिन में 8 लोगों की मौत दिखाई गई थी वह पिछले दिनों अप्रैल-मई में मौतें हुई थी. उन्होंने बताया कि सिरसा के 5 से 6 अस्पताल ऐसे हैं जिन्होंने डाटा देने में लापरवाही की है और इन अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details