सिरसा: जिले में कोविड-19 से हुई मौतों को लेकर प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही सामने आई है. बता दें कुछ प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़े सिविल अस्पताल में नहीं दिए गए. इसकी शिकायत जब कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को दी तब जाकर सिविल अस्पताल को ऐसे अस्पतालों की हेराफेरी का पता चला. स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे अस्पतालों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई करेगा.
आपको बता दें जिले के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड बनाए गए हैं. अगर ऐसे अस्पतालों में कोरोना मरीज की मौत होती है तो उसका डाटा तुरंत नागरिक अस्पताल में देना होता है. लेकिन सिरसा के कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने आंकड़ा नहीं दिया. जिसके बाद कोरोना मृतक के परिजन द्वारा जिले के खुराना अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया कि उनके मरीज की कोरोना से मौत हो गई थी लेकिन अस्पताल द्वारा मौत का आंकड़ा सिविल अस्पताल में नही दिया गया.
ये भी पढ़ेंःबड़ी खबर: हरियाणा के इस जिले में जल्द शुरू होगा स्पूतनिक वी का ट्रायल