सिरसा: शनिवार को जिले के ऐलानाबाद और रानिया खंड के करीब दो दर्जन गांवों में टिड्डी दल ने अपना कहर बरपाया. टिड्डी दल के हमले की सूचना मिलने पर प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने उमेदपुरा, कोटली और माधोसिंधाना गांव के खेतों में कीटनाशक का छिड़काव किया. वहीं किसान अपने स्तर पर परिवार के सदस्यों के साथ थाली बर्तन और पीपा बजाकर टिड्डियों को भगाया.
ऐलनाबाद के तहसीलदार राकेश गुप्ता ने बताया कि रात को शुरू किया गया अभियान सुबह करीब 6 बजे तक चला. टिड्डी दल को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मदद से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया और काफी संख्या में टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अब हवा का रुख बदलने से टिड्डी दल का भी रुख बदल गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि शाम तक 99 फीसदी टिड्डी दल यहां से जा चुका होगा. फिर भी यदि जरूरत पड़ी तो दोबारा स्प्रे किया जाएगा.