हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पासपोर्ट ऑफिस के उद्घाटन के दौरान सियासी ड्रामा, जानें क्यों आपस में भिड़े INLD और BJP कार्यकर्ता

बुधवार को पासपोर्ट ऑफिस के उद्धघाटन समारोह में बीजेपी और इनेलो कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालांकि तनावपूर्ण स्थिकि को बीजेपी नेता सुभाष बराला ने संभालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

By

Published : Feb 14, 2019, 12:02 AM IST

सिरसाः जिले में बुधवार को पासपोर्ट ऑफिस के उद्धघाटन समारोह में बीजेपी और इनेलो कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालांकि तनावपूर्ण स्थिकि को बीजेपी नेता सुभाष बराला ने संभालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

दरअसल, सिरसा में बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे पासपोर्ट ऑफिस का उद्धघाटन समारोह रखा गया था. जिसकी शुरूआत बीजेपी नेता सुभाष बराला के हाथों किया जाना था लेकिन सिरसा के सांसद और इनेलो नेता चरणजीत सिंह रोड़ी ने सुभाष बराला के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही समारोह शुरु करवा दिया.
बीजेपी जिला अध्यक्ष यतींद्र सिंह

जब सांसद उद्घाटन करने के बाद मंच पर पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने सांसद से बीजेपी नेता सुभाष बराला का इंतजार नहीं करने पर खरी खोटी सुनानी शुरु कर दी. जिसके बाद विवाद पैदा हो गया और हंगामा मच गया.

बीजेपी जिला अध्यक्ष यतींद्र सिंह ने कहा कि सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने सुभाष बराला के आने से पहले पासपोर्ट ऑफिस का उद्धघाटन कर दिया. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में रोष था. उन्होंने कहा कि सुभाष बराला के देरी से आने की सूचना आयोजकों को पहले को दे दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details