सिरसा:जिले से गुजरने वाली घग्गर नदी के उफान पर होने के कारण नदी के किनारे बसे गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले कई दिनों से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों को बाढ़ का डर सताने लगा है.
सिरसा में उफान पर घग्गर नदी, जिले के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा
सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी के उफान पर होने से नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है. पिछले कई दिनों से घग्गर नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
वहीं ओटू हेड में इस वक्त 10 हजार क्यूसेक पानी पहुंच चुका है. जिसके कारण नदी के जलस्तर में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. नदी के उफान ने ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.
घग्गर नदी के किनारे बसे एक गांव के ग्रामीण इंद्रजीत सिंह ने कहा कि घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अभी पानी खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है. लेकिन नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अगर पानी ऐसे ही बढ़ता रहा तो बाढ़ आने की पूरी संभावना है.