हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

8 मार्च को सिरसा में होगी सीएम की ऐतिहासिक रैली- रंजीत चौटाला

सिरसा में बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 8 मार्च को खारिया में ऐतिहासिक रैली होने जा रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

रंजीत चौटाला
रंजीत चौटाला

By

Published : Feb 22, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 1:39 PM IST

सिरसा: कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 8 मार्च की सिरसा रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने रैली को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया है.

उन्होंने कहा कि इस रैली में करीब एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 8 मार्च की खारिया रैली में सीएम मनोहर लाल के समक्ष कई मांग रखी जाएंगी.

सिरसा पहुंचे बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला, देखें वीडियो

'कांग्रेस का हरियाणा में कोई वजूद नहीं है'

रंजीत सिंह चौटाला ने इस मौके पर हरियाणा में विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्षेत्रीय पार्टियों का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन प्रदेशों में दो बार चुनाव हार जाती है तो वहां कांग्रेस खत्म हो जाती है.

उन्होंने कहा की हरियाणा का बजट बहुत अच्छा होगा. हर वर्ग के लोग को ध्यान में रखा जाएगा. वहीं हरियाणा के गांव में पानी महंगा होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पानी महंगा होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जनहित में सरकार ने फैसला किया है और इसमें कोई खास बात नहीं है.

ये भी पढे़ं-कुलदीप बिश्नोई के बयान पर विज का पलटवार, बोले- जो खुद गिरे हैं वो हमें क्या गिराएंगे

Last Updated : Feb 22, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details