सिरसा:बीजेपी ने हरियाणा के ऐलनाबाद सीट (Ellenabad Assembly Seat) पर गोविंद कांडा (Govind Kanda) को अपना प्रत्याशी चुना है. बीजेपी की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद गोविंद कांडा ने ऐलनाबाद सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है, लेकिन रास्ते में किसानों का जत्था उनका विरोध करने के लिए तैयार खड़ा था, हालांकि भारी फोर्स की तैनाती के चलते ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई.
बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा (BJP Candidate Govind Kanda) का नामांकन करवाने के लिए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, खेल मंत्री संदीप सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और सिरसा से बीजेपी के जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला मौजूद रहे. आपको बता दें कि कल ऐलनाबाद सीट पर नामांकन का आखिरी दिन है. लिहाजा बीजेपी की तरफ से गोविंद कांडा ने आज ही नामांकन दाखिल करवा दिया.
बता दें कि हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट का उपचुनाव किसान आंदोलन को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया था, वहीं सिरसा से ऐलनाबाद के रास्ते पर किसान काले झंडे लेकर रास्ते मे खड़े थे. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. डीसी और एसपी खुद रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. वहीं एसपी अर्पित जैन ने पहले ही किसानों को चेतावनी दे दी है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.