सिरसा: हरियाणा में पिछले दो हफ्तों में भ्रूण हत्या के पांच मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामले में गुरुवार को रानियां रोड पर कांडा कालोनी से एक बच्ची का भ्रूण (Fetus found in sirsa) मिला है. सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
शहर थाना एएसआई हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 पर उक्त स्थान पर भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी. भ्रूण बच्ची का है. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाले जाएंगे. फिलहाल इस संदर्भ में अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
11 फरवरी को शहर के गांधी पार्क के पास भ्रूण मिला था. भ्रूण को कुत्तों ने नोच डाला था. जिसकी वजह से इसकी पहचान नहीं हो सकी कि भ्रूण लकड़ा है. इसकी जानकारी पुलिस को राहगीरों ने दी थी. पंचनामें की कार्रवाई के बाद पुलिस ने भ्रूण पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था.
आपको बता दें कि करनाल जिले में 10 फरवरी को फूसगढ़ के पास ग्रीन बेल्ट पार्क में बच्ची का भ्रूण मिला था. जिसे एरिया के दुकानदारों ने देखा था. इसके करीब 12 दिन बाद करनाल के ही शाहपुर गांव के पास दो भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई थी. भ्रूण को दफनाते हुए गांव के एक शख्स ने देखा था. जिसकी सूचना उसने स्थानीय पुलिस को दी थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: करनाल में भ्रूण मिलने से सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस