सिरसा: लंबित मांगों को लेकर किसान पिछले 32 दिन से धरने पर बैठे हैं. जिसको लेकर आज किसानों का गुस्सा इतना बढ़़ गया कि उन्होंने सिरसा बंद का आह्वान किया. जिसका असर बाजारों में देखने को भी मिला.
सिरसा में किसानों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बाजार रखा बंद, 32 दिन से धरने पर बैठे किसान
अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकल पचार ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर पिछले 32 दिनों से धरने पर बैठे है. पर आज तक उनकी मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
प्रदर्शन करते किसान
किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की भी निंदा की.
अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकल पचार ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर पिछले 32 दिनों से धरने पर बैठे है, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तोवे भाजपा के किसी भी नेता को गांव में घुसने नहीं देंगे.