सिरसा: मंडी में फसल उठान न होने की वजह से शनिवार और रविवार को फसल खरीद बंद कर दी गई है जिसके विरोध स्वरूप रविवार को किसानों ने सिरसा के जनता भवन रोड पर बने मार्किट कमेटी के दफ्तर में धरना दिया. किसानों मार्केट कमेटी में ही दरी बिछाकर बेठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
किसानों का कहना है की दो दिनों से मंडी में फसल खरीद नहीं हो रही है जिसका हमें बहुत नुकसान हो रहा है. साथ ही मार्किट कमेटी में हेल्प डेस्क बन्द होने को लेकर भी किसानों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि यहां हेल्प डेस्क को बन्द कर रखा है और कोई भी कर्मचारी नहीं बैठा है. अब ऐसी स्थिति में यदि किसी किसान या फिर लेबर को कोई समस्या हो तो वो कहां जाएगा.
ये भी पढ़ें:अबतक हरियाणा सरकार ने खरीदी 50 लाख से ज्यादा टन गेंहू, इतने किसानों को मिली पेमेंट