सिरसा: सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लगातार प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अब समाजसेवी संस्थाओं के अलावा लोगों को जागरुक करने के लिए छोटे व्यापारी भी आगे आने लगे हैं. सिरसा में हलवाई यूनियन अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखी स्कीम लेकर आए हैं. हलवाई यूनियन द्वारा ये फैसला लिया गया है कि जो भी ग्राहक उनकी दुकान पर मिठाई लेने आएगा और उसने कोरोना वैक्सीन लगवा रखी है तो उसे 5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस विषय पर हलवाई यूनियन के प्रधान राजेश चावला ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद ये फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि जो कोई कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दुकान पर मिठाई या अन्य खान-पान की चीजें लेने आएगा उसे 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. राजेश चावला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को जन-जन तक पहुंचाने और कोविड महामारी से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है.