सिरसा: बीते रोज हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश हुई साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे. फसलों की पैदावार को देखते हुए बारिश तो राहत लेकर आई, लेकिन ओलों ने किसानों के चेहरे का रंग उड़ा दिया. सिरसा में हुई बारिश ने भी किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया.
सिरसा में ओलावृष्टि से खराब हुई फसल
ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की वीडियो बनाकर किसानों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा बुधवार को सिरसा डिंग क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने कृषि अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की.
किसानों ने सरकार से लगाई गुहार
किसान नेता विकल पचार ने बताया की सिरसा के डिंग, नारायणखेड़ा, नेहराना सहित 15 गांवों में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. फसल ख़राब हो गई है, खासकर गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त सरकार को किसानों की मदद के लिए मुआवजा राशि का ऐलान करना चाहिए.