हरियाणा

haryana

सिरसा में ओले गिरने से 15 गांव के किसानों की फसल बर्बाद, सरकार से लगाई मुआवजे की गुहार

By

Published : Nov 27, 2019, 5:01 PM IST

ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की वीडियो बनाकर किसानों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा बुधवार को सिरसा डिंग क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने कृषि अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की.

crop of 15 village destroyed in sirsa
सिरसा में ओले गिरने से 15 गांव के किसानों की फसल बर्बाद

सिरसा: बीते रोज हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश हुई साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे. फसलों की पैदावार को देखते हुए बारिश तो राहत लेकर आई, लेकिन ओलों ने किसानों के चेहरे का रंग उड़ा दिया. सिरसा में हुई बारिश ने भी किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया.

सिरसा में ओलावृष्टि से खराब हुई फसल
ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की वीडियो बनाकर किसानों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा बुधवार को सिरसा डिंग क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने कृषि अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की.

किसानों ने सरकार से लगाई मुआवजे की गुहार

किसानों ने सरकार से लगाई गुहार
किसान नेता विकल पचार ने बताया की सिरसा के डिंग, नारायणखेड़ा, नेहराना सहित 15 गांवों में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. फसल ख़राब हो गई है, खासकर गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त सरकार को किसानों की मदद के लिए मुआवजा राशि का ऐलान करना चाहिए.

सरकार से 30 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग
किसान नेता ने बताया कि उनकी मांग है कि सरकार पीड़ित किसानों को फसल की भरपाई के लिए 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया तो किसान बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.

ये भी पढ़िए:थाली से गायब हुए प्याज और टमाटर, दुकानदार परेशान तो जनता का बिगड़ा बजट

वहीं कृषि विभाग के अधिकारी सुखदेव ने बताया कि सिरसा के कई गांव में ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. विभाग की टीम गांवों में जाकर जांच कर रही है. जिसके आधार पर ही किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details