हरियाणा

haryana

विदेश से आए सिरसा के नागरिकों को 14 दिन के लिए किया जाएगा क्वारंटाइन

By

Published : May 8, 2020, 6:16 PM IST

विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को दिल्ली एयरपोर्ट से सिरसा लाया जाएगा. उसके बाद उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा. गृह मंत्रालय ने इसके लिए गाइलाइन्स भी जारी की हैं.

hr_sir_03_tourist_back_home_dry_news_7202275
hr_sir_03_tourist_back_home_dry_news_7202275

सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के चलते विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने की योजना बनाई गई है. जिसके लिए गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि ऐसे भारतीय यात्री जिन्होंने 15 फरवरी से पहले या बाद चीन, इटली, ईरान, कोरिया गणराज्य, फ्रांस, स्पेन सहित अन्य विदेशी जगहों का दौरा कर लौटे हैं, उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए.

इसके लिए सभी राज्यों को भी निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में सिरसा जिले के ऐसे नागरिकों को नई दिल्ली से बस द्वारा सिरसा लाने और इन्हें क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है.

इसके मुताबिक ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेशों में फंस गए हैं, उन्हें वापस देश आने पर 14 दिन की संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा में रखा जाएगा. इसके संबंध में सिरसा जिले में 18 होटल और रिसोर्ट को संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा के रूप में चिन्हित किया गया है.

इसके अलावा प्रशासन द्वारा जेसीडी विद्यापीठ को पहले से ही संस्थागत क्वारंटाइन की नि:शुल्क सुविधा की गई है. अगर कोई अपनी सुविधा के लिए होटल और रिसोर्ट में क्वारंटाइन होना चाहता है, तो उसके लिए उसे 1340 रुपये प्रति दिन के हिसाब से खर्च करने पड़ेंगे. इस व्यवस्था के लिए हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details