सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी राम निवास. सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिला जेल के बाहर 580 गोलियां बरामद हुईं हैं. जेल प्रशासन ने बरामद की गई गोलियों को सिविल लाइन पुलिस थाना में भेज दी है. हैरानी की बात है कि यह सभी गोलियों पर किसी भी कंपनी का कोई रैपर नहीं था. किस प्रकार की गोलियां थी और इन गोलियों को जेल में भेजने के पीछे क्या मकसद था यह अभी स्पष्ट नहीं नहीं हो पाया है. (capsules recovered outside Sirsa District Jail )
फिलहाल सिरसा जिला जेल के बाहर भारी मात्रा में दवाइयां मिलना जेल प्रशासन और पुलिस के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. सिरसा जेल में मुलाकात करने आए एक व्यक्ति से 580 गोलियां बरामद हुई हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस ने गोलियों को अपने कब्जे में लेकर इसे जांच के लिए मधुबन लैब भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आरोपी पर आगे की कार्रवाई करेगी.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रघुआना गांव से एक व्यक्ति जेल में अपने परिचित से मुलाकात करने आया था. जेल गार्ड द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 580 गोलियां मिली. इसके बाद घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोलियों को अपने कब्जे में ले लिया. सिविल थाना प्रभारी एसआई राम निवास का कहना है कि गोलियों को जांच के लिए भेजा गया है. अगर रिपोर्ट आती है कि ये गोलियां नशे में इस्तेमाल होती हैं तो आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा. (Police recovered capsules in sirsa)
क्या कहते हैं सिविल लाइन सिरसा के थाना प्रभारी: वहीं, सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी राम निवास ने बताया कि सिरसा जिला जेल के बाहर 580 गोलियां बरामद हुई हैं. जेल में अपने रिश्तेदार से मिलने आए एक व्यक्ति की तलाशी के दौरान खुली (बिना रैपर) सैकड़ों गोलियां मिली हैं, जिसे मधुबन लैब में जांच के लिए भेजा गया है. बरामद की गई गोलियां नशीली हैं या फिर कुछ और यह तो लैब की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नशीली दवाइयों की पुष्टि होने के बाद जेल में सप्लाई करने की मंशा से आए उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (crime news in sirsa)
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार