सिरसा: कोरोना को लेकर सिरसा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. बता दें कि यातायात पुलिस ने सदर बाजार में चालान काटने का अभियान चलाया. बिना मास्क वाले लोगों का 500-500 रुपये का चालान काटा गया.ट्रैफिक पुलिस ने पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों का भी चालान काटा.
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 4 दर्जन से ज्यादा चालान काटे गए हैं.ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार चालान काटने का अभियान चलाया जा रहा है.
यातायात प्रभारी ने बताया कि सदर बाजार में चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की गई है. लोग जागरूकता अभियान के बावजूद भी लापरवाही बरत रहे हैं. बिना मास्क पहने बाजारों में आ रहे हैं. ऐसे में 4 दर्जन लोगों के चालान काटकर 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.