हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: किलोमीटर स्कीम के तहत सिरसा डिपो में शामिल हुई 17 और बसें

सिरसा रोडवेज डिपो में किलोमीटर स्कीम के तहत अब 22 बसें आ चुकी हैं. डिपो में आई सभी बसें लंबे रूट पर चलाई गई हैं. सिरसा से दिल्ली और सिरसा से चंडीगढ़ के रोड पर नई बसों का परिचालन शुरू हो गया है.

17 more buses in Sirsa depot under Kilometer scheme
17 more buses in Sirsa depot under Kilometer scheme

By

Published : Feb 29, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:00 PM IST

सिरसा: डिपो में रोडवेज में 17 नई बसें शामिल होने से विद्यार्थियों और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. इन सभी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत सिरसा डिपो में शामिल किया गया है.

दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ

इन बसों के चलने से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले सवारियों को काफी लाभ होगा. जिले में अब तक 22 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल चुकी हैं. ये 10 साल तक सिरसा डिपो में रहेंगी.

सिरसा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक ने बताया कि किलोमीटर स्कीम के तहत सिरसा डिपो में 17 और नई बसें शामिल की गई हैं. इन सभी बसों में आवश्यक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

'नई बसों में कैमरे नहीं लगाए गए हैं'

सुरक्षा के लिहाज से जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं. हालांकि, पहले आई पांच बसों में कैमरे भी लगे हुए हैं. इन बसों में कैमरे नहीं लगाए गए हैं. जिस पर उन्होंने बताया कि सरकार की 510 बसों वाली योजना में कैमरे नहीं हैं, जबकि पहले आई 190 बसों में कैमरे का कॉन्ट्रैक्ट था.

किलोमीटर स्कीम के तहत सिरसा डिपो में शामिल हुई 17 और बसें, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि इन बसों को लंबे रूट पर भेजा जाएगा. इन 22 बसों में से 15 बसें दिल्ली रूट पर चलेंगी जबकि 7 बसों को चंडीगढ़ भेजा जाएगा. आधुनिक सुविधाओं के चलते यात्री सुरक्षित रहेंगे और किसी भी आपातकाल के समय तुरंत सूचना विभाग को मिल जाएगी. इन बसों के चलने से लंबे रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

परिचालक संदीप ने बताया कि ये नई बसें लंबे रूट पर चल रही हैं. अब तक डिपो में आई सभी 22 बसों को लंबे रूट पर चलाया गया है. इन बसों के परिचालन से सवारियों को लाभ मिलेगा. किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली सभी बसों में चालक प्राइवेट होंगे, जबकि परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details